पोषण माह हेल्थ कैंप का आयोजन:श्रद्धा सेवा समिति

 

श्रद्धा सेवा समिति, प्रत्यक्ष मेडिकेयर एवं सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो के संयुक्त तत्वाधान ममें पोषण माह के  तहत रविवार २५ सितंबरको आयोजित किया गया निःशुल्क हेल्थ कैंम्प 

इस कैंम्प में सभी को मुफ्त शुगर जांच, रक्त चाप, ई सी जी जांच, हड्डियों की जांच, कंसल्टेशन, आदि की मुफ्त सेवाएं प्रदान की गयीं 

प्रत्यक्ष मेडिकेयर की निदेशिका डॉ. ख्याती ने कहा 'आज का कैंप बहतर स्वास्थय को जीवन में सहज रूप से शामिल करवाने के लिए आयोजित किया गया' 

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छाबरिया ने बताया की घर घर सेहत लाने के इस प्रयास में सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो का इस कैंप में योगदान रहा और आगे भी इसके अंतर्गत जन जन तक स्वस्थ्य जीवन के सन्देश लाये जायेंगे I

प्रतिभागियों को पोषण माह के सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए  I



Popular posts from this blog

Fresh from the Farmers-Farmers Family

Gulit Free Munching by Healthpreneur Dr. Dt. Sheenu Sanjeev

Child line se Dosti week brings Child Health and Child Mentorship